top of page

कोपरगंज भीषण अग्निकांड पीड़ित व्यापारियों की बनी राहत कमेटी

अग्निकांड से प्रभावित व पीड़ित व्यापारियों की समस्याओं को लेकर राहत कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी और पीड़ित व्यापारियों ने जिलाधिकारी के साथ बैठक व वार्ता की और 9 सूत्रीय एक ज्ञापन भी सौंपा।

कोपरगंज भीषण अग्निकांड पीड़ित व्यापारियों की बनी राहत कमेटी में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र व महानगर अध्यक्ष गुरुजिन्दर सिंह और यू पी गारमेंट्स मैनुफैक्चरिंग ट्रेडर्स एसो अध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे,प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश आहूजा व संरक्षक बी पी रस्तोगी के नेतृत्व में दिनांक 30/31 मार्च को कानपुर के कोपरगंज स्थिति रेडिमेड गारमेंट्स बाजार में भीषण अग्निकांड से प्रभावित व पीड़ित व्यापारियों की समस्याओं को लेकर राहत कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी और पीड़ित व्यापारियों ने जिलाधिकारी के साथ बैठक व वार्ता की और 9 सूत्रीय एक ज्ञापन भी सौंपा।


बैठक व वार्ता में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने जिलाधिकारी से कहा कि इस भीषण अग्निकांड के नुकसान से प्रभावित व्यापारियों का पूरा आकलन करके जी एस टी विभाग में दर्ज स्टॉक के आधार पर पूर्णतया आर्थिक क्षतिपूर्ति व मुआवजा देने की मांग लगातार हो रही है इस मामले में ज़िला प्रशासन की एक कमेटी भी बनी थी उसकी रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं हो पा रही है इस मामले में पीड़ित व्यापारियों को जल्द मुवावज़ा दिलवाया जाय।आगे कहा कि इस भीषण अग्निकांड से क्षतिग्रस्त व गिराऊ टावरों को गिराने व पुनः निर्माण करवाने की अनुमति सरल प्रक्रिया के तहत करवाई जाय जिससे पीड़ित व्यापारियों का पुनर्वास जल्द हो सके।


वार्ता में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष गुरुजिंदर सिंह ने कहा कि इस भीषण अग्निकांड के दौरान बंद किए गए अर्जन कॉम्प्लेक्स को एच बी टी यू द्वारा की गई जांच के उपरांत इस टावर की रिपेयरिंग करके खोलने की अनुमति दी जाय जिससे इस टावर के व्यापारियों का व्यापार शुरू हो सके।इस भीषण अग्निकांड से प्रभावित व क्षतिग्रस्त टावरों का पुनः निर्माण करवाने में सारी सरकारी प्रक्रियाएं एक सरकारी विंडो सिस्टम बना कर करवाया जाए जिससे इस बाजार के टावरों के व्यापार को जल्द से जल्द पुनः शुरू किया जा सके।क्षतिग्रस्त टावरों के पुनः निर्माण कराने में कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नक्शा शीघ्र स्वीकृत किया जाय।आगे कहा कि कुछ स्कूल फीस माफ नही कर रहे है और कुछ इंशोरेंस कंपनियां क्लेम नही दे रही है।


यू पी गारमेंट्स मैनुफैक्चरिंग ट्रेडर्स एसो प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे व प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश आहूजा ने कहा कि टावरों के पुनः निर्माण होने के उपरांत अग्नि पीड़ित पुनर्वास के तहत नई नियमावली बनाकर 5000 रु से 10000 रु तक प्रति दुकान के हिसाब से उनका बैनामा किया जाय और टावर भवन बनाने के समय कानपुर के विभिन्न विभागों द्वारा एनओसी अथवा जरूरी कागजात शीघ्र उपलब्ध कराने का भी कार्य किया जाय जिससे अग्नि पीड़ित दुकानदारों को जल्द से जल्द उनकी दुकानें मिल सकें और उनका पुनर्वास हो सके।


यू पी गारमेंट्स मैनुफैक्चरिंग ट्रेडर्स एसो के अध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे व संरक्षक बी पी रस्तोगी ने कहा कि सुपर हमराज कॉम्प्लेक्स फेस टू के मामले में इसकी शीघ्र जांच कराई जाय जिससे स्थिति स्पष्ट हो सके कि ये भवन मरम्मत योग्य है या गिराए जाने योग्य है क्योंकि स्थिति स्पष्ट होने पर ही सभी टावरों की कार्य योजना दी जा सके ।

जिलाधिकारी विशाख जी ने आर्थिक मुवावजा के लिए जिला प्रशासन की बनी कमेटी के एस जी एस टी के ज्वाइंट कमिश्नर मुकेश पांडे से बात की और व्यापारियों की आर्थिक क्षति के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि जी एस टी पोर्टल में स्टॉक की जानकारी नहीं होती है इसलिए दिक्कत आ रही है तब जिलाधिकारी ने कहा कि आप इन व्यापारियों के नुकसान का आकलन दुकानों का क्षेत्रफल के हिसाब से करे और रिपोर्ट दे और अर्जन कम्प्लेक्स खुलने व सुपर हमराज फेस टू के मामले में अपर नगर आयुक्त से व्यापारियों के साथ बैठक करके मामले का जल्द निस्तारण करने को कहा।


जिलाधिकारी ने स्कूल फीस माफ माफी और इंशोरेंस कंपनियां क्लेम देने के मामले में संबंधित लोगो से बैठक करेंगे।पीड़ित व्यापारियों में सभी टावरों से भूपिंदर सिंह राजा,दिलीप दुसूजा,जवाहरलाल नारवानी , मो इस्लाम,मनीष वंसदानी ,नंदलाल खत्री,अनिल चुग,नितिन टेकवानी ,धर्मेश राजपाल,राकेश कुमार, सत्यनारायण खन्ना,देवा ओमर, मो इरफान ,कमल अरोड़ा,प्रकाश गुप्ता आदि थे।



21 views0 comments

Comments


bottom of page